उत्तराखण्डयूथसामाजिक
वन आरक्षी परीक्षा से पहले नकल करवाने के षड्यंत्र में 2 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखण्ड में भर्ती परीक्षाएं पूर्णतः पारदर्शिता से हों इस लिए शासन और प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है, STF द्वारा 9 अप्रैल को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा से एक दिन पहले नक़ल करवाने के षड्यंत्र बनाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनपद हरिद्वार में कोचिंग सेंटर चलाने वाला कुख्यात नकल माफिया नकल करवाने की तयारी कर रहा था तभी STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बताया गया कि गिरफ्तार हुए दूसरे युवक को प्रशनपत्र की फोटो खींच कर भेजनी थी जिसके बाद ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से प्रशनों के उत्तर बाहर से कोचिंग सेंटर संचालक कई अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाने वाला था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि प्रत्येक अभ्यार्थी से 4 लाख रूपये में सौदा किया गया था।