शिक्षक दिवस पर उत्तराखण्ड के शिक्षकों ने किया प्रदेश को गौरान्वित
शिक्षक दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उत्तराखण्ड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 (National Award to Teachers 2022) से सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य कौस्तुभचंद्र जोशी और प्रवक्ता प्रदीप नेगी को आज राष्ट्रपति मुर्मु ने दिल्ली में सम्मानित किया है। दोनों शिक्षकों की इस उपलब्धि के लिए सभी प्रदेशवासी बधाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस वर्ष पूरे देश से 46 शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50000 रुपये और एक मेडल प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड से तीन शिक्षकों का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा गया था। जिसमें नैनीताल में प्रतापपुर-चकालुआ स्थित एसडीएस राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कौस्तुभचंद्र जोशी और हरिद्वार में बीएचईएल इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत शिक्षक प्रदीप नेगी का चयन हुआ है।