Uncategorized

उत्तराखंड: CM धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Listen to this article

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से आज मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर आज प्रभारी प्रह्लाद जोशी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बैठक कर मंथन करेंगे। उत्तराखंड के चुनाव में जहां एक बार फिर सीएम के चुनाव हारने का मिथक दिखा। वहीं, भाजपा ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। सीएम धामी के साथ 4 कैबिनेट मंत्री भी रहे इस दौरान मौजूद। काबीना मंत्री सतपाल महाराज अरविंद पांडे गणेश जोशी स्वामी यतीश्वरानंद रहे मौजूद।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में काफी लंबे समय से यह मिथक रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री विधानसभा चुुनाव लड़ता है, वह हार जाता है। इस बार भी खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल भी जीत का सपना पूरा नहीं कर पाए। उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं, लालकुआं से प्रत्याशी कांग्रेस के चुनाव का नेतृत्व कर रहे सीएम पद के प्रबल दावेदार हरीश रावत का जादू भी नहीं चला और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button