प्रदेश में 275 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 275 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 234 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1676 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि रविवार को प्रदेश में 1645 सक्रिय मरीज थे।
कोविड टीकाकरण: बूस्टर डोज की बढ़ी मांग
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने की रफ्तार बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन डोज की कमी होने लगी है। इसके लिए विभाग ने केंद्र से पांच लाख वैक्सीन की डोज मांगी है। जल्द ही प्रदेश को वैक्सीन मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज के साथ ही 18 से अधिक आयु वर्ग को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। वैक्सीन की बूस्टर डोज निशुल्क करने के बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगा कर लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास एक सप्ताह के लिए वैक्सीन का स्टॉक है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। जिन्हें दूसरे जिलों से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग ने पांच लाख वैक्सीन की मांग केंद्र को भेजी है।
प्रदेश में अब तक हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु में 51.6 प्रतिशत को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 18 से 59 आयु वर्ग में 5.1 प्रतिशत को बूस्टर डोज लगी है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर अब लोग एहतियाती डोज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे संक्रमण से सुरक्षा कवच मिल सके।