उत्तराखण्ड

CDO ने की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश…

Listen to this article

आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन मद में 09 एवं गैर वाहन मद में 04 सहित कुल 13 आवेदन पत्रों पर बैठक में समिति द्वारा विचार विमर्श कर आवेदकों की पत्रावलियों को अनुमति प्रदान की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्रावलियों को सम्बन्धित बैंकों को प्रेषित किये जाने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) विकास योजनाओं की 14 एवं टैªकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत 11 आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार एवं पत्रावलियों के अवलोकन उपरान्त कुछ आवेदनकर्ताओं को अपूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात पत्रालियां सम्बन्धित बैंको को ऋण वितरण हेतु अग्रसारित की जाएंगी।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पी.एस.नेगी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र शमहेश प्रकाश, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्र, अग्रणी बैंक प्रबन्धक कपिल मरवाह, उप महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल संजीव सिंह एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी सहित मनोज प्रसाद बिजल्वाण, उम्मेद सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button