मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम
उत्तराखण्ड में मौसम की दस्तक के बाद लगातार बारिश जारी है। मानसून की पहली बारिश से ही कई सड़के बंद हो गई तो वहीं अब मौसम विभाग ने फिर अगले 5 दिन तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात का दौर होने की संभावना व्यक्त की है।
बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका और तेज बारिश हो सकती है। वहीं 3 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 4 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी तथा देहरादून में कहीं-कहीं भारी हो सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान अन्य जनपदों में कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज से तेज बरसात होने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।