राजस्थान के भाजपा नेताओं में बढ़ी मुख्यमंत्री धामी की रैली की मांग
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2 सालों के कार्यकाल में लिए गए बड़े निर्णयों का ही परिणाम है कि अब उनकी गिनती और पहचान राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में होने लगी है।
*सख्त निर्णय लेने की क्षमता बनी धामी की पहचान*
वैसे तो उत्तराखण्ड एक छोटा सा राज्य है लेकिन छोटे राज्य द्वारा लिए गए बड़े निर्णयों ने यहाँ के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ा दी है, यही कारण है कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सीएम धामी के राजस्थान दौरे से भाजपा को फायदा होगा यही कारण है कि राजस्थान के अधिकांश भाजपा उम्मीदवार भी यही चाहते हैं कि उनकी विधानसभा में धामी की रैली जरूर हो। परिणाम चाहे जो भी हों लेकिन राजस्थान चुनावों को ले कर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और भाजपा के बड़े नेता राजस्थान में बड़ी जीत की तरफ बढ़ने का दावा कर रहे हैं।