पूर्वजों की याद में ग्रामवासियों ने किया पितृ वन में वृक्षारोपण
जनपद चमोली के ग्रामसभा ढुंगल्वाली में पितृ विर्सजन व पितृ देव वन की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा पुर्वजों की याद में पितृ वन में वृक्षारोपण किया गया
गौरतलब है कि सितंबर 1997 में इस आंदोलन की शुरुआत गांव की महिलाओं द्वारा की गई थी। पितृ वन का शिलान्यास पद्मश्री जगत सिंह जंगली द्वारा किया गया था।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी श्री मनोज सती ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर श्री सती ने कहा कि पित्र देव वन का विचार बीज एक रचनात्मक व अभिनव प्रयोग है। पितृपक्ष में अपने दिवंगत जनों की मधुर स्मृति में एक पौधा लगाना और उसका भरपूर संरक्षण करना एक जमीनी काम है। एक अच्छी यादगार है।
कार्यक्रम का संचालन श्री मंगला प्रसाद कोठियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गजेंद्र प्रसाद कोठियाल (पूर्व प्रधान), श्री सम्पूर्णानंद कोठियाल, श्री ओम प्रकाश कोठियाल ,श्री संजय कोठियाल , श्रीमती शांति देवी, श्रीमती सरला देवी ,श्रीमती देवेश्वरी देवी, श्रीमती भुवनेश्वरी देवी, श्रीमती रेखा देवी( पूर्व ग्राम प्रधान), श्रीमती जसोदा देवी ,श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती लज्जु देवी, श्रीमती रमा देवी, श्रीमती प्रीति देवी व श्रीमती सूची देवी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।