उत्तराखण्ड

पौड़ी में तड़के हादसा, खाई में गिरा वाहन, पाँच घायल

Listen to this article

उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले से सुबह सुबह के बुरी खबर सामने आ रही है। जी हाँ आज यानी 06 मार्च को तड़के लगभग 4 बजे पुलिस चौकी दुगड्डा को सूचना मिली कि एक वाहन कोटद्वार से दुगड्डा की तरफ आने वाले मार्ग पर पांचवें मिल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं उक्त सूचना पर तत्काल बिना देरी किए हुए घटनास्थल पर दुगड्डा चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो पाया कि पांचवें मिल दूगड्डा मार्ग के नीचे एक ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। पुलिस द्वारा रस्सों की मदद से नीचे गहरी खाई में पहुंचे तो पाया कि ट्रक संख्या UK12CA-0426 जिसमें सीमेंट के कट्टे लगे हुए थे के अंदर कुल पांच व्यक्ति घायल अवस्था मैं फंसे हुए थे। काफी प्रयास के बाद  घायलों को ट्रक से बाहर निकाला गया एवं मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया।

इसके साथ ही घायल व्यक्तियों को पुलिस चौकी दुगड्डा और एसडीआरएफ की मदद से स्ट्रेचर एवं रसों की मदद से खाई से ऊपर सड़क में लाया गया जिन्हें 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार उपचार हेतु भेजा गया। चौकी प्रभारी दीपक पंवार बे बताया कि पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को समय रहते से गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी एवं घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों के नाम 

01. राहुल पुत्र श्री तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।
02. हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।
03. करण पुत्र श्री समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।
04. अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार।
05. अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार।

पुलिस रेस्क्यू टीम में उ0नि0 दीपक सिंह पवार चौकी प्रभारी दुगड्डा थाना कोटद्वार, कांस्टेबल चंडी उनियाल कांस्टेबल राकेश कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध चौकी दुगड्डा थाना कोटद्वार, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आरक्षी आशीष रावत, आरक्षी संदीप रावत, आरक्षी अमित डोबरियाल, पैरामेडिक्स अमृत सिंह,इलेक्ट्रिशियन विमल व उपनल चालक नंद किशोर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button