उत्तराखण्डसामाजिक
बैंक एकाउंट BKTC का लेकिन गलती Paytm की…
बीते दिनों केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में लगे क्यूआर कोड विवाद पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने आज स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि पेटीएम द्वारा देश के विभिन्न बड़े मंदिरों में डिजिटल दान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं इसी क्रम में पेटीएम द्वारा वर्ष 2017 में BKTC के साथ यह सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था तब से केदारनाथ धाम में छोटे साइज के क्यूआर कोड लगाए जाते थे।
इस बार यात्रा शुरू होने के बाद पेटीएम की तरफ से बड़े साइज के कई बोर्ड लगाए गए और इस संबंध में सक्षम अधिकारियों से लिखित या मौखिक कोई भी बातचीत नहीं की गई।
पेटीएम के अधिकारियों द्वारा बीकेटीसी प्रशासन से मौखिक रूप मैं अपनी गलती स्वीकारते हुए इस पूरे घटनाक्रम के लिए खेद व्यक्त किया गया है।