उत्तराखंड में सोमवार को होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक
देहरादून: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी (BJP) के लिए चार राज्यों की बड़ी सफलता लेकर आए हैं लेकिन जीतकर भी पार्टी के लिए उत्तराखंड में सरकार का गठन फ़िलहाल नहीं हो सका है। दरअसल इसके लिए पार्टी केंद्र ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं जो दिल्ली और देहरादून के बीच समन्वय स्थापित कर नई सरकार के गठन की नींव रखेंगे. जानकारी के अनुसार सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक होगी और होली के आस पास मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम होगा।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चयन और सरकार के गठन को लेकर उत्तराखंड भाजपा के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को नया नेता चुनने और विधायक दल की बैठक की निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि भाजपा ने सत्ता बरकरार रखते हुए उत्तराखंड में इतिहास रच दिया है क्योंकि पूर्व में कोई भी दल विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता बरकरार रखने में सफल नहीं रहा है. भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीती हैं और एक स्थाई सरकार के गठन की मजबूत नींव रखी है.
दरअसल, पार्टी में आंतरिक तौर पर इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी पर फिर से भरोसा करेंगे जिसके लिए यह जरूरी होगा कि कोई मौजूदा विधायक धामी के लिए अपनी सीट छोड़े और उपचुनाव कराने पर वह दोबारा चुनाव लड़ सकें. इसके अलावा बड़ी संभावनाएं यह हैं कि नव-निर्वाचित विधायकों में से किसी को नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा.