उत्तराखण्ड-हिमाचल और यूपी बॉर्डर पर बनाए गए अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर
पछुआ देहरादून में बने अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटाने का काम जल्दी शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में पछुआ देहरादून में 900 से अधिक जगह चिन्हित की गई है, दिन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
इन सभी अवैध कब्जे धाराओं को नोटिस दिए जा चुके हैं साथ ही कब्जे दारों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं।
आपको बता दें एक तरफ हिमाचल प्रदेश की सीमा एक तरफ यूपी बॉर्डर और बीच में आसन बैराज की शक्ति नहर के दोनों तरफ 900 से अधिक परिवारों ने जल विद्युत निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। यह सभी परिवार कुछ साल पहले उत्तराखण्ड में मजदूरी करने आए थे जिन्होंने यहां कच्चे घर बना लिए थे अब सभी कब्जेदारों को निगम द्वारा जमीन खाली करने का नोटिस दे दिया गया है साथ ही भवनों पर भी निशान लगा दिए गए हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री धामी ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जल विद्युत निगम के अधिकारियों को तलब किया था और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने हेतु निर्देशित किया था। जानकारी के मुताबिक 11 मार्च से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकती है।