उत्तराखण्ड

आवाम के साथ विपक्ष का भी दिल जीतते धाकड़ धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत बोले वाह, महीने की फोटो

Listen to this article

देहरादून। राजधानी देहरादून में जब नन्ही छात्रा के जूते का फीता बांधने के साथ सीएन ने अपने हाथों से खिलाया खाना, सीएम के दुलार से नन्हीं बच्चियां ब्रह्द बेहद खुश दिखाई दीं। हर किसी को धाकड़ धामी का ये अंदाज पसंद आया। आलम ये है कि आम जनता के साथ ही विपक्षियों ने भी सीएम धामी के इस अंदाज की दिल खोलकर तरीफ की है। पूर्व CM ने इसे महीने की फ़ोटो बताते हुए अपनी फेसबुक पर शेयर किया है। हरीस रावत इससे पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की खुलकर औऱ सोशल मीडिया के माध्यम से कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं।

आपको बता दें कि देहरादून के प्रेमनगर के बनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के लोकार्पण मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्राओं को न केवल कई सौगात दीं, बल्कि इन बेसहारा और निर्धन बेटियों के प्रति अपनी हमदर्दी का एहसास भी कराया। मुख्यमंत्री ने इन छात्राओं को गणवेश और जूते भेंट किए। इस दौरान सीएम ने दूसरी कक्षा की छात्रा को जूता पहनाया और खुद उसके जूते के फीते बांधे। सीएम ने नन्हीं छात्राओं को नववर्ष के अवसर पर व्यंजनों को किचन में जाकर अपने हाथों से बनाया और फिर ने खुद खिलाया भी। सीएम के इस दुलार को देखकर नन्हीं बच्चियां बेहद खुश दिखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग फोटो भी खिंचवाई। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने राजकीय विद्यालयों की छात्राओं के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता को ध्‍यान में रखते हुए कार्पस फंड के तहत हर विद्यालय को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। जिससे सेनेट्री पैड की उपलब्‍धता बनी रहे।

3.76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ आवासीय छात्रावास
वहीं कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक व समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि समाज के अपवंचित, बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए राज्य में 11 आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इन आवासीय छात्रावासों की क्षमता 750 विद्यार्थियों की है। वर्तमान में 650 विद्यार्थी इनमें पढ़ रहे हैं, जबकि 100 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है। इन छात्रावासों के माध्यम से विद्यार्थियों को निश्शुल्क भोजन, आवास, गणवेश, शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह बात उन्होंने रविवार को बनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के लोर्कापण के दौरान कही। 3.76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस छात्रावास का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button