स्वर्णिम कामयाबी: जीत के बाद बोले लक्ष्य सेन, कहा था पदक लेकर आऊंगा रंग चाहे कोई भी हो, फिर ऐसे पूरा किया वादा
भारत के लिए पदक लेकर आऊंगा, भले ही रंग चाहे कोई भी हो…’ ये शब्द लक्ष्य सेन के हैं जो उन्होंने बर्मिंघम रवाना होने से पहले अमर उजाला से हुई बातचीत में कहे थे। सोमवार को लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के अंतिम दिन बैडमिंटन के एकल मुकाबले के फाइनल में मलयेशिया के त्जे यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में एक के मुकाबले दो सेट से शिकस्त देकर अपना वादा पूरा किया।
फोन पर हुई बातचीत में लक्ष्य ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों का सफर उनके लिए आसान नहीं था। इंडोनेशिया में लगी चोट के बाद टेंशन इस बात की थी कि राष्ट्रमंडल खेलों से पहले मैं ठीक हो पाऊंगा या नहीं।
पिता और मेरे कोच डीके सेन, भाई चिराग और मां निर्मला ने कहा कि चोट के बारे में सोचने के बजाय इससे कितनी जल्दी ठीक हो सकता है, इस पर ध्यान दें। माता-पिता की सीख और प्रशिक्षकों और फीजियों की सलाह पर काम किया नतीजतन जल्द ही फिट हुआ और नतीजा सबके सामने है।