उत्तराखण्ड

गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सीएम धामी ने कही ये बात…

Listen to this article

उत्तराखंड में इतिहास रचने के बाद बीजेपी ने गुजरात में (Gujarat Election Results) भी ऐतिहासिक जीत हासिल कर रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड मार्जिन से जीत रही हैं। बीजेपी की इस जीत पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम धामी ने इस जीत पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। गुजरात में अब शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा।

अपडेट के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। इस बार के रुझानों और नतीजों में बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीजेपी 156, कांग्रेस 17 ,आप 5 और अन्य 4 पर आगे है। शपथ ग्रहण समारोह की सूचना भी मिल गई है। समारोह 12 दिसंबर को 2 बजे होगा। इसमें पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने की भी जानकारी मिली है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुजरात में संतोषजनक चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस जीत को भाजपा की उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कांग्रेस को पूरे देश ने नकार दिया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह फेलियर है।

वहीं गुजरात के रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दोनों जगहों पर दिलचस्प चुनाव रहे। गुजरात में बीजेपी ने इतिहास बनाया है। रिकॉर्ड मार्जिन से जीत रही हैं। कांग्रेस सबसे कम सीट का रिकॉर्ड बना रही है। संबित पात्रा ने गुजरात की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर गुजरात में जाते तो कांग्रेस को और कम सीटें मिलती। लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए। हमने विपक्ष को मजबूत होने से नहीं रोका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button