उत्तराखण्ड
धामी कैबिनेट की कल होगी महत्वपूर्ण बैठक, इन प्रस्तावाें को मिल सकती है मंजूरी
उत्तराखण्ड में धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में गेस्ट टीचर और शिक्षकों की भर्ती, महिला आरक्षण, नजूल भूमि,अग्निशमन, गृह विभाग सहित अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में कल बुधवार को सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। ये बैठक कल सचिवालय में 12:00 बजे से शुरू होगी। बैठक में कई अहम फैसले हो सकते है। बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण देने के लिए विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।