तिल का ताड़ : जानिए बदरीनाथ धाम के पुरोहित के वायरल हो रहे वीडियो का सच
Dehradun : सोशल मीडिया तेजी से आमजन के जीवन के हर पल का हिस्सा बन गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर आगे निकलने की जल्दबाजी कई बार किसी के व्यक्तिगत नुकसान, मानहानि से लेकर अन्य समस्याओं को पैदा करने की भी वजह बन रहा है।
अब दो दिन से सोशल मीडिया पर बदरीनाथ धाम के एक पुरोहित जी के वायरल वीडियो का पूरा सच जाने बगैर सोशल मीडिया ने इसे बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ा रखा है जबकि इस वीडियो को अगर पूरा देखें तो इसमें कुछ भी ऐसा abnormal नहीं है जो किस पर इतना बतंगड़ खड़ा किया जाए।
साधारण शब्दों में केवल किस्सा इतना भर था कि एक यजमान बदरीनाथ धाम में अपने पितरों का तर्पण करा रहा है। एक पुरोहित जी इस प्रक्रिया को पूरा कर रहे थे। इस बीच उन्हें कुछ और यजमान नजर आए तो वे अपने पास बुलाने की बात कहते हुए चंद सेकंड के लिए अपनी जगह से हिले। अब इसी का वीडियो पास खड़े व्यक्ति ने बना लिया और बगैर इसके प्रभाव को समझते हुए वायरल कर दिया।
अब इसी बात को इतना बड़ा बना दिया गया है जिससे प्रतीत हो रहा है कि जैसे उन पुरोहित जी ने उस व्यक्ति की पूजा संपन्न ही नहीं कराई और किसी और कि पूजा में लग गए जबकि वास्तिवक और पूरा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुरोहित जी कुछ सेकंड के बाद पुनः वापस आये और उन्होंने उक्त व्यक्ति की पूरी पूजा सम्पन कराई।