प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक
प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा के सभागार कक्ष में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया और समयसीमा पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों के ट्रायल के लिए 26 अक्टूबर 2024 से पहला कैंप आयोजित होगा, जिसमें स्टेट गेम्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके बाद दूसरा कैंप ओपन ट्रायल के रूप में आयोजित किया जाएगा। हर कैंप की अवधि 25 दिनों की होगी, जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा।
खेल मंत्री ने बताया कि बेहतरीन प्रशिक्षकों की व्यवस्था के लिए खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के बीच सहमति बन चुकी है। इसमें देश और विदेश से उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को लाने की योजना है। इसके अलावा, ट्रायल कैंपों की मॉनिटरिंग और उनके खर्चों की देखरेख भी खेल विभाग करेगा। विभाग की ओर से प्रशिक्षकों के चयन, खिलाड़ियों की डाइट और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में एक मिसाल कायम करना चाहता है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। 25 अक्टूबर को भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक में दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद, प्रदेश के सभी जिलों में मशाल रैली का आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन मिलकर 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, निदेशक/अपर सचिव (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास) प्रशांत आर्य, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।