प्रदेश में नहीं होगा होगा बिजली संकट
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से बढ़वाया राज्य का कोटा
Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रभावी पैरवी होने पर केंद्र सरकार ने छह माह के लिए राज्य का बिजली कोटा बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में शीतकाल में भी बिजली सप्लाई निर्बाध तरीके से जारी रहेगी। केंद्र की ओर से राज्य को अतिरिक्त कोटे की बिजली 30 सितंबर तक ही अनुमन्य थी। इस स्थिति में अक्टूबर से बिजली संकट पैदा हो सकता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकट की आशंका को भांपते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से अतिरिक्त बिजली के कोटे को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री धामी की मांग पर केंद्र सरकार ने राज्य के लिए अतिरिक्त बिजली का कोटा छह माह यानि एक अक्टूबर 23 से 31 मार्च 23 तक बढ़ा दिया है। सेंट्रल पूल से छह माह के लिए कुल 1589 मेगावाट बिजली उत्तराखण्ड को मिलेगी। अक्टूबर के लिए 456 मेगावाट मिलेगी। इसके अलावा नवम्बर में 378, दिसंबर में 78, जनवरी में 169, फरवरी में 195 और मार्च में 313 मेगावाट बिजली राज्य को नॉर्दन ग्रिड से मिलेगी।
सीएम धामी की पहल का विभिन्न नागरिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय से इस अहम विषय का संज्ञान लेने से अब प्रदेशवासियों को शीतकाल में बिजली का संकट नहीं झेलना होगा।