उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में इन दिनों धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से खासी राहत मिली है। लेकिन बता दें मौसम विभाग ने अगले 2 दिन कई जिलों में बारिश का और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है तो वहीं 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।