उत्तराखण्ड
30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ
केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में संभागीय स्तर की 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का भव्य रूप से उद्दघाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रेनु सिंह निदेशक एवं उपकुलपति, एफआरआई यूनिवर्सिटी व विशिष्ट आमन्त्रित अतिथि कर्नल गगन आनंद , ले० कर्नल सौरभ मैथानी व प्राचार्य बसंती खम्पा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
मुख्य अथिति डॉ रेनू सिंह ने कहा बच्चों को आज के समय में पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्रकृति को संजोने के प्रयास करने चाहिये तभी हम ग्लोबल वार्मिंग को रोककर अच्छा एवं स्वस्थ जीवन जी सकते है। विशिष्ट अतिथि कर्नल गगन आनंद ने शिक्षकों को आह्वान किया कि बच्चे के मन की जिज्ञासा को शांत ना होने दे बल्कि अवसर प्रदान कर उसे एक नई अनुभूति एवं अविष्कार का अवसर प्रदान करें।