मुख्यमंत्री ने किया दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया साथ ही मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद वह भोजन खाया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ-साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
सीएम धामी ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।