गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उत्तराखण्ड का दौरा
प्रशासनिक अधिकारियों सहित संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखण्ड आ रहे हैं और यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू होने का भी संकेत है। अमित शाह दिल्ली से लेकर उत्तराखण्ड तक बीजेपी के अहम चेहरों से लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अब इन सभी तैयारियों के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का सात अक्टूबर का दौरा भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद तीन घंटे का समय उन्होंने संगठनात्मक बैठकों के लिए रखा है। वह भाजपा के प्रांतीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ तीन बैठकों में भाग लेंगे।
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और रात्रि आठ बजे तक संगठनात्मक बैठकें लेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह राज्य में पार्टी द्वारा संचालित कार्यक्रमों के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ले सकते हैं। इस दृष्टिकोण से पार्टी होमवर्क में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से ली जाने वाली संगठनात्मक बैठकों की रूपरेखा तय कर उनके कार्यालय को भेजी गई है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद बैठकों का समय निर्धारित किया जाएगा।