उत्तराखण्ड
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा : डीजीपी
प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेश में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एसटीएफ का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त जनपदों को विशेष निर्देश दिये गये हैं।