शहर में आज यात्राओं और जुलूस को लेकर कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट, यहां देखें रूट प्लान
पुलिस ने लोगों से भी यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की है, जिससे शहर में किसी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
अगर आप आज (मंगलवार) घर से बाहर निकल रहे हैं तो आपको एक बार रूट प्लान पर नजर डालनी चाहिए। जिससे आप भीषण जाम और तमाम तरह की अन्य समस्याओं से बच सकते हैं। दरअसल, आज शहर में तिरंगा शोभा यात्रा, टपकेश्वर मंदिर की ओर से भव्य शोभा यात्रा और मोहर्रम पर जुलूस निकलने वाला है। जिसे लेकर यातायात पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर रूट डायवर्ट किए हुए हैं।
साथ ही पुलिस ने लोगों से भी यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की है, जिससे शहर में किसी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो। अधिकारियों के अनुसार तिरंगा यात्रा में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके अलावा मोहर्रम के जुलूस और टपकेश्वर शोभा यात्रा में भी हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।